1. बिहार सरकार और यूनिसेफ के मदद से चल रहा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान परियोजना किस आई आई टी के मोडल पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर पुरे जिले में बनाएगा ?
उत्तर : IIT पटना
इसके अंतर्गत 2 + 2 मोडल का महिला , परुष शौचालय, दो बाथरूम, वाशिंग प्लातेफ़ोर्म , सोलर पैनेल और विधुत की व्यवस्था की जाएगी |
UNICEF: UNITED NATION INTERNATIONAL CHILDREN’S EMERGENCY FUND
स्थापना : 11 दिसम्बर 1946
मुख्यालय: न्युयोर्क USA
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर : HENRIETTA H FORE
क्या है लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान परियोजना ?
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) के तहत राज्य के ग्रामीण
क्षेत्रों खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है जिसे केन्द्र प्रायोजित स्वच्छ
भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) तथा राज्य सम्पोषित लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों से
पूरा किया जाना है। इस अभियान के तहत १.६६ करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना
तथा बिहार को 02
अक्टूबर, 2019
तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत
गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों यथा; बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगरिया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण, तथा, वैशाली जिलों में गंगा किनारे
अवस्थित 61
प्रखंडो के 307
पंचायतो में शौच मुक्त बनाये जाने का लक्ष्य है ।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) का उद्देश्य :-
क) "खुले में शौच मुक्त बिहार" के लक्ष्य की
प्राप्ति के लिए समयबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का आच्छादन।
ख) स्वच्छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्न भागीदारों यथा
पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, नि:शक्त स्वयं सहायता समूह विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर
सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना।
ग) सामूहिक व्यवहार परिवर्तन तथा स्वच्छता विषयक सुरक्षित
आचार सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता (CLTS) की रणनीति को अपनाना जो सारे
समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।
घ) समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु ठोस
एवं तरल अवशिष्ट के प्रबंधन (SLWM) का क्रियान्वयन।
2. बिहार पंचानन मिश्रा का निधन हो गया है , वह किस अनुसन्धान परम्परा से जुड़े थे ?
उत्तर: मिथिला के संस्कृति
Ø ये साहित्यकार भी थे |
Ø ये हिंदी , अंग्रेजी और मिथिला में दर्जनों किताबे लिखे है |
Ø 67 वर्ष के उम्र में देहांत हुआ है , ये दरभंगा निवासी थे |
3. रोहतांग अटल शुरंग किस क्षेत्र को अपसा में जोडती है ?
उत्तर : मनाली को लाहौल और स्पीती घाटी को जोड़ेगा |
लगत : 1458 करोड़
लम्बाई : 9.2 किलोमीटर लेह मनाली राज्यमार्ग पर |
समुन्द्र ताल से 3000 मीटर की उचाई |
कंपनी : एफ्कोंस के हाइड्रो एंड अंडरग्राउंड
Ø यह सामरिक दृष्टी से सैन्य के लिए लाभदायक और मनाली – रोहतांग दर्रा-सरचू लेह मार्ग 5 घंटा और 46 किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी |
4. किस देश ने अमेरिका के जासूसी विमान यु-2 को अपने क्षेत्र में आने का आरोप लगा कर किलर मिशाएल दागा साऊथ चाइना सी में ?
उत्तर : चीन ने
Ø चीन ने डीएफ-26बी-इंटरमीडिएट रेंज का मिशिएल है जो नुक्लेअर संधि के प्रितिबंधित है |
Ø DF-21: 1800 किलोमीटर तक का क्षमता है |
5. इजराइल से भारत कौन सा डिफेंस सामग्री खरीदेगा जो 360 डिग्री रोटोदोम लगे है ?
उत्तर: फाल्कन अवाक्स
6. TIKTOK के CEO जो हल ही में इस्तीफा दिया है, उनका नाम क्या है ?
उत्तर : केविन मेयर
7. एक साथ 100 से अधिक ख़िताब जित चुके अमेरिका के दो भाइयो ने लिया सन्यास , उनका नाम और खेल क्या है ?
उत्तर :बॉब और माइक ब्रायन , टेनिस खिलाडी
8. हल ही में GST की 41 वी बैठक किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ और राज्यों को कितना पैसा दिए जाने का निर्णय लिया गया है ?
उत्तर : वित् मंत्री निर्मला सीतारामन , 97000 करोड़ |
Ø राज्यों को केंद्र FRBS अधिनियम के तहत करो में 0.5% छुट उधार के सीमा में दे सकता है |
Ø पैसा पांच साल बाद चुकाया जा सकता है राज्यों द्वरा |
Ø बिहार के तरफ से उपमुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी ने भाग लिया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें